हरिद्वार – सोमवती स्नान के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गँगा स्नान कर रहे है। सनातन धर्म मे सोमवती स्नान का विशेष महत्व है इसलिए दूर दूर से श्रद्धालु हर की पौड़ी पर गँगा स्नान, पूजा और दान कर पूण्य लाभ कमा रहे है। हालांकि भारी ठंड और कोरोना के मध्यनजर जो नजारा आज के दिन हर की पौड़ी पर दिखाई देता था वो नजर नही आ रहा है। लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर की पौड़ी पहुंच रहे है। कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने भी हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की हुई है। पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है। हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्यक्ष का कहना है कि सोमवती स्नान पर भारी भीड़ श्रद्धालुओं की हर की पौड़ी पर उमड़ती है इसलिए कोरोना की गाइडलाइंस का पालन कराते हुए लोगों को हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करवाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरिद्वार पुलिस के साथ ही कुंभ मेले के लिए आया हुआ पुलिस फोर्स भी की ड्यूटी लगाई गई है। सभी लोगो को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हर की पौड़ी पर भीड़ का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है। जिसके तहत यदि ब्रह्मकुंड पर भीड़ का दबाव बढ़ता है तो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू भी किया जाएगा। यदि अनुमान से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ हर की पौड़ी पर बढ़ती है तो सभी बॉर्डर पर बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। मेला कंट्रोल रूम से हर की पौड़ी और सभी बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है। वही गँगा स्नान कर रहे श्रद्धालु गँगा स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे है।
मान्यता है कि इस दिन मौनव्रत धारण कर गंगा स्नान किया जाए तो अनंत फल की प्राप्ति होती है और इस दिन महिलाएं पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का स्वरूप मानकर उसकी 108 परिक्रमा करें तो भी आनंद फल की प्राप्ति होती है।