हरिद्वार – शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे। उन्होंने संकल्प लिया कि उत्तराखंड के बेटे बेटियों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर थे जहां उन्होंने सबसे पहले हर की पौड़ी के बाजार में व्यापारियों के साथ जीएसटी और स्वदेशी जन जागरूकता अभियान के तहत जन संवाद किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके बाद हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी कही जाने वाली माया देवी मंदिर में प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। CM धामी ने जूना अखाड़े की छड़ीयात्रा की भी शुरुआत की।मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक सेंटर पर गड़बड़ी हुई है, जिसकी जांच एसआईटी कर रही है और इसमें शामिल एक व्यक्ति या फिर कोई भी होगा उसके खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने संकल्प लेते हुए कहा कि नकल में जो भी शामिल है उसके खिलाफ कार्यवाही होगी, साथ ही धामी ने कहा कि जो भी व्यक्ति हमारे बेटे बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा मैं पुष्कर सिंह धामी अपने जीते जी बेटे बेटियों के हितों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। सीएम ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका काम केवल विरोध का है सभी कामों का विरोध करते करते वे देश का विरोध करने लगे है। युवाओं के आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारा युवा बहुत ही विवेकशील है और वे समझते है कि देशद्रोही लोगों का देवभूमि में कोई स्थान नहीं है।

