मयूर सैनी
हरिद्वार – हरिद्वार के लक्सर गोलीकांड की एसआईटी जांच होगी। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी की अगुवाई ने बनाई गई एसआईटी पूरे प्रकरण की हर पहलू से जांच करेगी।
फाइल विजुअल
दरअसल 24 दिसंबर को लक्सर कोर्ट में पेशी पर जा रहे कुख्यात विनय त्यागी को दो बदमाशों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि विनय त्यागी के परिजनों के द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसके बाद एसआईटी जांच गठित की गई है।

