हरिद्वार – उत्तराखंड में होने वाले 2022 चुनाव की तैयारी समाजवादी पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है। हरिद्वार पहुँचे समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में सभी सत्तर विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए उन्होंने संगठन की मजबूती पर काम करना शुरू कर दिया है। हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर डॉ सचान ने उत्तराखंड में चार लोकसभा प्रभारियों की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने सपा छोड़कर बीजपी में गए दुर्गेश प्रताप सिंह को दोबारा सपा की सदस्यता दिलाई। डॉ सचान द्वारा हरिद्वार लोकसभा से सुभाष पवार, नैनीताल लोकसभा से दुर्गेश प्रताप, अल्मोड़ा से एडवोकेट सुरेश पटियाल और चंद्रशेखर यादव को कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी है। सचान ने आरोप लगाया कि वर्तमान बीजेपी सरकार ने उत्तरखंड को भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाल बना दिया है। राज्य में तेजी से पलायन हो रहा है, उत्तराखंड के लोगो को हक़ हकूक जैसे रोजगार, बिजली, पानी, रसोई गैस और भवन निर्माण के लिए खनन सामग्री तक ये सरकार नहीं दे पा रही है। पार्टी के बड़े नेता पहाड़ से पलायन कर दोबारा पहाड़ की तरफ नही देख रहे है। सचान ने कहा इन्ही सब मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी जनता के बीच जाएगी और 2022 के चुनाव में राज्य की जनता को नया विकल्प देगी।