हरिद्वार – हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि उत्तराखंड बहुत शांत और सुंदर राज्य है। यहां पहाड़ और प्लेन का विवाद बढ़ता जा रहा है इसलिए मुख्यमंत्री को आगे आकर इस खाई को पाटने का काम करना चाहिए। बुधवार को विधायक अनुपमा रावत ने अजितेश विहार स्थित अपने घर पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तराखंड 13 जिलों से मिलकर बना एक शांत और सुंदर राज्य है। इस राज्य की प्राप्ति में हर व्यक्ति ने अपना योगदान और बलिदान दिया है। यहां आपसी सौहार्द और प्रेम बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री इस राज्य के मुखिया हैं, सरकार उनकी है और इसलिए उनका ये फर्ज बनता है कि वो आगे आए और इस खाई को पाटने का कोई रास्ता निकालें।
अनुपमा रावत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता हमे विधायक चुनकर विधानसभा भेजती है। ऐसे सदन में एक जिम्मेदार व्यक्ति अगर कुछ गलत बोलता है तो इसका एक गलत संदेश पूरे देश ही नहीं दुनिया में भी जाता है। इसलिए उत्तराखंडियत न खराब हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिएं।

