लालढांग (हरिद्वार) – हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में स्थित स्टोन क्रेशर में काम करने वाले मजदूर की मौत से हड़कंप गया है। मृतक 20 वर्षीय मजदूर का नाम पप्पू पुत्र ओमकार है जो यूपी के पीलीभीत जिले के गोनेरा गाँव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि स्टोन क्रेशर में काम करते हुए मशीन के बीच मे आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।मामला लालढांग के स्टोन क्रेशर का है जहाँ गुरुवार सुबह काम करते वक्त पप्पू नाम का मजदूर क्रशिंग मशीन के बीच आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। श्यामपुर एसओ दीपक कठैत ने बताया कि स्टोन क्रेशर में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई है उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया और मामले जाँच की जा रही है।