देहरादून – स्वदेशी के प्रबल समर्थक स्वर्गीय राजीव दीक्षित के जन्म दिवस को निर्माण दिवस भारत सम्मान न्यास योग समिति के द्वारा देहरादून में बड़ी सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ से जुड़े हुए सभी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन के बाद वक्ताओं ने स्वर्गीय राजीव दीक्षित के किए हुए कार्यकलापों पर अपने विचार रखे। सभी उपस्थित जनों ने पुण्य आत्मा को श्रद्धा सुमन भेंट किए।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी बलवीर सिंह चौहान, संरक्षक जितेंद्र सिंह मियां, वरिष्ठ योग शिक्षक ओ पी पोखरियाल, शारदा गुप्ता, आनंदी चंद, कमला उप्रेती, गीत बागड़ी, गायत्री भाटिया के साथ बड़ी संख्या में अन्य साधन गण उपस्थित थे। इस अवसर पर पतंजलि से मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर आये के के मैठाणी, शिवपाल, यशवंत सिंह रावत, रमेश चंद्र ढौंडियाल, प्रवीन चौहान, प्रदीप शर्मा, हरि सिंह बिष्ट, जयपाल सिंह रावत को सम्मानित किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ योग शिक्षक ओ पी पोखरियाल ने की।

