हरिद्वार – उधम सिंह नगर में किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। हरिद्वार में युवा अग्नि संगठन से जुड़े लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। और पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों ने आरोप लगाया कि सुखवंत सिंह ने पुलिस से लगातार न्याय दिलाने की मांग की लेकिन पुलिस की अनदेखी के कारण किसान को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

