हरिद्वार – किसान बिल के विरोध में दिल्ली में धरना दे रहे किसानों को देशभर के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में हरिद्वार में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पांडे के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ कर सरकार की बुद्धि शुद्धि की कामना की। भगत सिंह चौक पर आयोजित कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमला पाण्डे ने कहा कि भगवान से कामना है कि प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि दें जिससे वे किसान भाइयों पर थोपा हुआ काला कानून तुरंत वापस लेकर किसानों के सम्मान की रक्षा करें। प्रधानमंत्री ने जो वादे किसान भाइयों से किए थे उन्हें पूरा करें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसान, नौजवान व बेटियां सुरक्षित नहीं है। जिस वादे के साथ मोदी केंद्र की सत्ता में आए थे उन सारे वादों को भूल कर कुछ पूंजीपतियों के हाथों में खेलने का काम कर रहे हैं। डा.संजय पालीवाल ने कहा जब तक मोदी सरकार किसानों के सम्मान के लिए काला कानून वापस नहीं लेती है तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सारे वादे झूठे निकले। इस दौरान सुषमा सहगल, अंजू द्विवेदी, गार्गी राय, वेद रानी, ममता झा, शकुंतला मिश्रा, मालती प्रजापति, सुमेरा देवी, रीना वर्मा, शांति रानी, माधवी चड्ढा, मोहनी वर्मा, कलावती आदि सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रही।