हरिद्वार – केंद्र सरकार ने कृषि कानून की उपलब्धियां बताने के लिए अपने मंत्री, सांसद और विधायक सबको मैदान में उतार दिया है। हरिद्वार में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा प्रेस वार्ता कर कृषि कानून की उपलब्धियां गिनवाने के एक दिन बाद ऋषिकुल मैदान से लेकर जटवाड़ा पुल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। बुधवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल हरि झंडी दिखाकर रैली की शुरूआत की।
हरिद्वार के सभी बीजपी विधायक ट्रैक्टर चलाकर कृषि रैली के लिये ऋषिकुल मैदान पहुँचे। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यमंत्री सुशील चौहान, बीजपी जिलाध्यक्ष सभी लोग अपने समर्थकों के साथ खुद ट्रैक्टर चलाकर मैदान तक पहुँचे।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जो राजनीतिक दल किसानों को बहला फुसलाकर अपना राजनीतिक हित साधने में लगे है किसी भी सूरत में उनके मंसूबों में कामयाब नही होने दिया जाएगा। बीजेपी नेता किसानों के बीच जाकर उनको कानून के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
वहीं विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि कृषि कानूनों में मोदी सरकार ने जो सुधार किए है वो सभी किसानों के हित मे है। काँग्रेस व अन्य राजनीतिक दल दिल्ली में किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। किसानों के जरिए विपक्ष राजनीति रोटियां सेंकने की कोशिश में जुटा है। लेकिन बीजपी ऐसा होने नही देगी। बीजपी का एक-एक सिपाही किसानों को समझाने का काम करेगा इसी संदर्भ में इस रैली का आयोजन किया गया है। वही उन्होंने किसान बिल को नरेंद्र मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया।
राज्यमंत्री सुशील चौहान ने कहा कि देश का किसान सरकार के साथ है, दिल्ली में कुछ राजनीतिक दल किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा होने नही दिया जाएगा। वो लगातार किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाने का काम करते रहेंगे कि कृषि कानून किसानों के हित मे है।