किच्छा (उधमसिंह नगर) – किच्छा स्थित सूरजमल अग्रवाल प्राइवेट कन्या महाविद्यालय के नजदीक ही सूरजमल अग्रवाल ट्रस्ट के द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों के लिए एक अस्पताल का शुभारंभ किया गया है। अस्पताल का शुभारंभ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और ट्रस्ट के सचिव श्रीनिवास शर्मा ने किया। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सूरजमल अग्रवाल ट्रस्ट लगातार समाज सेवा करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ इस ट्रस्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं का भी बीड़ा उठाया है। जिसमें गरीब लोगों की सुविधा के हिसाब से इलाज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के दौरान बहुत सारे ऐसे भी मरीज थे जिनको दूसरे इलाज के लिए दरबदर भटकना पड़ता था। लेकिन सूरजमल अग्रवाल ट्रस्ट के द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सूरजमल अग्रवाल ट्रस्ट के सचिव श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि गुरु जी के आशीर्वाद से शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अब ट्रस्ट स्वास्थ्य की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करेगा। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों लिए ट्रस्ट ने हमेशा काम किया है। जब कोविड-19 का संक्रमण था तो लाकडाउन के दौरान उन्होंने एक बहुत बड़ी संस्था को सरकार के लिए दे दिया था। जिसमें कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा था। वहां पर उनको निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी करवाई जाती थी। इसी कड़ी में इस अस्पताल में गरीब लोगों का इलाज निशुल्क किया जाएगा उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर के सूरजमल अग्रवाल ट्रस्ट हमेशा काम करता रहेगा।