बुलंदशहर में जिलाधिकारी और एसएसपी ने फायर ब्रिगेड की सतर्कता का औचक निरिक्षण किया। दरअसल फायर ब्रिगेड की गाड़ी की रियालटी और रिस्पांस टाइम जांचने के लिए DM एवं SSP द्वारा एक रियलिटी चेक किया गया। एक आपातकाल सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने शहर से गुजरते हुए तक़रीबन 6 किलोमीटर की दूरी तय की।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी महज 11 मिनट में घटनास्थल तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी का रिस्पांस टाइम देखते हुए दोनों अधिकारीगण DM एवं एसएसपी काफी प्रभावित हुए। फायर ब्रिगेड टीम के इस क्विक एक्शन की अधिकारीयों ने प्रशंसा की।