हरिद्वार – जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश में तहसील रूड़की में मुख्य विकास अधिकारी ललितनारायण मिश्रा के अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्रिय जनता के द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 45 शिकायतें दर्ज कराई गयी जिसमें अतिक्रमण, चकबंदी, पैमाइश, जलनिकासी आदि से सम्बन्धित थी। जिसमें से 28 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया शेष समस्याओं को त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया गया।
तहसील दिवस में शाहिर मलिक ने नाली निर्माण में आवेदन पत्र दिया है संदीप कुमार द्वारा क्षेत्र के तालाब के निर्माण में आवेदन पत्र दिया गया है, अनूप कुमार द्वारा सड़क ओर नाली के निमार्ण के सम्बन्धि में आवेदन पत्र दिया गया है। कमल कुमार द्वारा खसरा नं0 168 से अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी, जितेन्द्र कुमार द्वारा खसरा नं0 707 को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गयी। शिवपुरम जनकल्याण समिति द्वारा मंदिर के पास मांस की दुकान हटाने की मांग की गयी।
तहसील दिवस की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाया की तीन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिसमें ब्लॉक आर्गनाइजर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसडीओ सहकारिता बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि तहसील दिवस में क्षेत्रवासियों द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज करायी गयी है उन समस्याओं का समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही नही बरती जानी चाहें। तहसील दिवस के अवसर पर अवैध रूप से संचालित मांस की दुकान का तत्काल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित दुकान को तत्काल बंद करने के निर्देश दिये गये।
तहसील दिवस में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सेठ, नगर आयुक्त रूड़की राकेश चंद्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक रूड़की विवेक कुमार, सहायक नगर आयुक्त रूड़की अमरजीत कौर, खण्ड विकास अधिकारी रूड़की सुमन कुठियाल, तहसीलदार रूड़की सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादी मौजूद रहें।

