आयूष गुप्ता, संवाददाता
बुलंदशहर। केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की एक होटल में जिला कोर कमेटी की घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया जी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष प्रियतम कुमार प्रेम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के डॉ यतेंद्र कुमार सेन ने की।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अभिनव वर्मा ने किया कार्यक्रम में जिला कोर कमेटी व क्षेत्रीय कमेटी की नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप तोमर को नियुक्त किया गया।