हरिद्वार – देेेव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने विवि के योग विभाग के डॉ. अमृतलाल गुरुवेन्द्र एवं डॉ. गायत्री गुरुवेन्द्र की पुस्तक योगाऽमृत एवं मंत्रमहाविज्ञान का विमोचन किया। योगाऽमृत पुस्तक नेट, जेआरएफ पीएच डी के अलावा विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। तो वहीं मंत्रमहाविज्ञान पुस्तक में मंत्रयोग का आध्यात्मिक व वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया है। वर्तमान समय में मंत्र के सही विज्ञान की आवश्यकता पर बल देते हुए इस पुस्तक की रचना की गयी है। कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, कुलपति, प्रतिकुलपति ने डॉ. गुरुवेन्द्र दम्पति को पुस्तक लिखने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।