हरिद्वार – हरिद्वार में तैनात एक अधिकारी की इन दिनों हर तरफ जमकर सराहना की जा रही है। अपनी जिंदादिली के लिये मशहूर अधिकारी का नाम है हरवीर सिंह जो इस समय हरिद्वार में अपर कुंभ मेला अधिकारी के पद पर तैनात हैं। हरवीर सिंह के पास इस वक्त हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव पद की जिम्मेदारी भी है।


हरवीर सिंह को गरीबों का मसीहा कहे तो गलत नहीं होगा। कोरोना के वजह से हुए लॉक डाउन में हरवीर सिंह ने बाहर से आये श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बड़ी मदद की, लॉक डाउन की वजह से कई दिनों तक यहां कई राज्यों के लोग काफी दिनों तक फंसे रहे। शहर के लोगों की मदद से हरवीर सिंह ने इन लोगों के साथ-साथ किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया। हरवीर सिंह अब इस कड़ाके की सर्दी से गरीब बेसहारा लोगों को बचाने के लिये आगे आये हैैं। हरवीर सिंह को आप इन दिनों कही भी जरूरतमंदों की मदद करते देख सकते हैं। दरसल हरवीर सिंह अपनी गाड़ी में कंबल भरकर रखते हैं और रात में विभिन्न चौक चौराहों पर जहां भी गरीब बेसहारा लोग ठंड में सिकुड़ते हुए दिखाई देते हैं कंबल बांटकर उन्हें राहत देने का काम करते हैं। हरवीर सिंह का कहना है कि इसमें वह कुछ नहीं करते हैं यह सब उनसे रब करवा रहा है। इस समय ठंड और शीतलहर का प्रकोप है जिन लोगो के पास ठंड से बचने का सहारा नही है उन्हें कंबल बांट कर थोड़ी सहायता करते है। हरवीर सिंह ने कहा लोग ही उन्हें ये कंबल देते हैैं और वह कंबल जरूरत मंदों में बाट कर उनकी मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *