रुद्रपुर। पूरे देश में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है । दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। देश की सबसे लम्बे समय तक चलने वाली कानूनी प्रक्रिया का सुखद समापन हुआ था । जिसके बाद 5 अगस्त का दिन भूमि पूजन के लिए सुनिश्चित किया गया । कोरोना संकट के चलते अयोध्या नगरी में तो लोग इकट्ठे नहीं हो पाए लेकिन अपने घरों और संस्थानों में भगवान राम के प्रति आस्था जगाई । इसी कड़ी में देहरादून से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर कार्यालय पहुंचे । जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सुरेश गंगवार ने उनको श्रीराम दरबार प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया । सुरेश गंगवार ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन है।