ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
नैनीताल – भीमताल ब्लाक में फिर गुलदार ने एक लड़की पर हमला किया है, बताया जा रहा है की पिछले 15 दिनों में ये तीसरी घटना है। इस बार गुलदार ने ताड़ा गांव में हमला करके 20 साल की युवती की जान ली है, युवती का नाम निकिता बताया जा रहा है। सूचना के मुताबिक घर के पास ही खेत में घास काट रही युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में वन विभाग के खिलाफ लोगों में रोष है।
वहीं घटना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से बात की ओर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

