भाजपा की दूसरी वर्चुअल रैली में पीएम मोदी के गढ़ में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए लोगों से संवाद किया। नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट काल में पूरे देश के सामने सफलता का माडल स्थापित किया है। केंद्र की योजनाओं को लागू करने में भी उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है।

प्रधानमंत्री ने एतिहासिक फैसले किए
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले एक वर्ष में जो कार्य किए वो सत्तर वर्षो में नहीं हुए। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35ए की समाप्ति, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओ को आजादी एवं हिंदुओं के आस्था के प्रतीक अयोध्या में भगवान रामचंद्र के जन्म स्थान पर भव्य राममंदिर बनवाने का मार्ग प्रशस्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में वन रेंक वन पैंशन को लागू किया वहीं अपने दूसरे कार्यकाल में चीफ आफ डिफेंस बनाया। पहले कार्यकाल में जहां आधार भूत सुविधाओं जैसे आवास,बिजली,शौचालय, स्वास्थ्य पर ध्यान दिया गया, वही दूसरे कार्यकाल में सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बड़ी योजना पर कार्य शुरू किया। गंगा की शुद्धिकरण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुएं कानपुर के सीसामऊ नाले को बंद किया गया।

पीएम मोदी ने किसान की तकदीर बदली
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान सम्मान योजना में 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। किसान अपनी उपज को देशभर में कही भी बेच सकता है। फार्मिंग एग्रीमेंट के तहत बोआई से पहले ही फसल का मूल्य तय करना होगा। प्रकृतिक आपदा में प्रोसेसर को किसान को मूल्य देना पड़ेगा।
किसान की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। बुंदेलखंड क्षेत्र को जैविक केंद्र के रुप में स्थापित किया जा रहा है। गांव आत्मनिर्भर बनेगा तभी प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और जब उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा। रैली के समापन पर सभी ने आत्मनिर्भर भारत के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

कोरोना से जंग में यूपी ने दिखाया देश को रास्ता
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले नरेंद्र सिंह तोमर ने संगठनात्मक कार्य कुशलता से मध्य प्रदेश में पार्टी का परचम लहराया है। कृषि मंत्री के पद पर रहते हुए किसानों की आय दोगुना करने के लिए अच्छे एवं ठोस कदम उठाएं हैं। भारत के आत्मनिर्भर बनने का संकल्प तभी पूरा होगा जब देश के 130 करोड़ लोग साथ मिलकर कदम बढांएगें।
शक्तिशाली नेतृत्व ने दिया चीन को जवाब
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौती से निपटने का कार्य और सीमा पर चीन व पाकिस्तान की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का काम शक्तिशाली नेता नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना ने किया। भारतीय जनता पार्टी का मतलब सेवा है। ये हमारे लिए गौरव की बात है कि हमें सेवा करने का अवसर मिला है।