रुद्रपुर। जनपद में भारी गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है, मौसम विभाग पंतनगर की मानें तो बुधवार से लेकर करीब 15 दिन तक शहर और उसके आसपास झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

दरअसल पिछले काफी दिन काफी दिनों से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे साथ में यह भी सुनने में आ रहा था कि मानसून धीरे-धीरे केरल से आगे बढ़ चुका है, जिसका इंतजार लोग लगातार कर रहे हैं।

पंतनगर मौसम विभाग ने यह जानकारी साझा की है कि बुधवार से लेकर लगभग 15 दिनों तक लगातार 50 प्रतिशत से लेकर के 80 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।