हरिद्वार – हरिद्वार जिले में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग और आमजन के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। जिले में शनिवार को 72 कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इनमें से भी 21 केस रुड़की और हरिद्वार में 19 और बहादराबाद में 18 लोगो में कोरोना की पुष्टि हुई है।खास बात ये है कि हरिद्वार जिला अस्पताल और ब्लड बैंक में कार्यरत 6 कर्मचारियों में भी कोरोना पुष्टि हुई है। फिलहाल शादी का सीजन होने के चलते ये लोग कितने लोगों के संपर्क में आये होंगे ये भी कहा नही जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आये लोगो को आइसोलेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनके संपर्क में आये सभी लोगो की जाँच भी कराई जा रही है। लेकिन एक साथ कई कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने से जिला अस्पताल और ब्लड बैंक संचालन में बड़ा असर पड़ेगा।