हरिद्वार – हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र स्थित बाकरपुर गांव में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। यह नर कंकाल गांव के बाहर खाली पड़े एक डेरे में शौचालय के गटर में पाया गया। बताया जा रहा है कि लोहा निकालने के लिए चोरों ने गटर के ढक्कन को हटा दिया। इसके बाद ग्रामीणों की नजर जब गड्ढे पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद इस नर कंकाल की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस को गड्ढे में से कुछ कपड़े, कड़े और घड़ी भी बरामद हुई है। गाँव से कंकाल मिलने के बाद गांव में ग्रामीणों में चर्चाओं का माहौल भी गरम है।