हरिद्वार में व्यापारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने कुम्भ मेले के बजट से अखाड़ों को एक करोड़ रूपए निर्माण कार्यो के लिए दे दिए है। भगवा कपडे पहनकर और हाथो में कटोरा चिमटे लिए व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण हरिद्वार का व्यापारी वर्ग आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है, उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा करे। यदि एक सप्ताह में सरकार उनकी इस मांग को पूरा नहीं करती तो वो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।