हरिद्वार – कोरोना के कारण आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के व्यापारियों को महाकुंभ मेले से बड़ी आस है, व्यापारी चाहते हैं कि हरिद्वार महाकुंभ दिव्य और भव्य हो क्योंकि अभी तक कोरोना के कारण हरिद्वार में स्नान से लेकर सभी बड़े आयोजन ठीक से नही हो पाए है। इसलिए व्यपारियों ने सरकार से समय रहते कुम्भ मेले के सभी काम पूरे करने की मांग की है। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने हर की पैड़ी व सुभाष घाट के आस पास कुम्भ कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान संजीव चौधरी ने कहा की कुम्भ के कार्य जल्दी से जल्दी पुरे होने चाहिए कुम्भ बिलकुल सर पर आ गया है और कार्य अभी अधूरे पड़े हुए है। मेला अधिकारी दीपक रावत ने अभी एक बैठक मे 31 जनवरी तक कुम्भ कार्य पुरे होने की अन्तिम तारीख़ तैय की है, तो उस समय तक ये पुरे भी हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि टूटे हुए व्यापार के लिए अब बस कुम्भ ही आख़री उम्मीद है। चौधरी ने कहा की हाइवे पर भी अभी तक काम अधूरे पड़े हुए है सभी ठेकेदारो पर सख़्ती की जाए और सरकार भी देखे की अब बिलकुल भी देर नहीं होनी चाहिए, मंदी, कोरोंना और कवाड मेले पर रोक, चार धाम भी नहीं चली और सभी स्नान पर रोक रही, इसके चलते हरिद्वार का व्यापारी पुरी तरह बर्बाद हो गया है अब सरकार व्यापारियों पर रहम करे और कुम्भ का भव्य आयोजन कराए जिससे व्यापारी को थोड़ी राहत मिलेगी। चौधरी ने कहा की अब सरकार ने कोई भी बहाना बना कर यदि कुम्भ को रोकने का कार्य किया तो प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन का रास्ता अपनाएगा अब व्यापारी की सहन करने की सीमा ख़त्म हो गई है अब सरकार को कुम्भ हर हाल मे कराना ही होगा ।
मांग करने वालो में ज़िला सचिव अशोक गिरी, महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, महानगर महामंत्री सुमित अरोरा, सुभाष घाट अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, पूर्व युवा अध्यक्ष विशालमूर्ति भट्ट व राजु वधावन आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *