हरिद्वार – हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत होने से हड़कंप मच गया है। घटना जमालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है जिसमें अभी तक 4 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इस दुःखद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हादसा इतना बड़ा हुआ कि ठीक से मृतकों के क्षत विक्षत शवो की पहचान नही हो सकी है। फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस सभी शवों को एकत्रित करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल हरिद्वार से लक्सर के बीच डबल ट्रैक का काम चल रहा है। गुरुवार शाम रेलवे के आला अधिकारियों की मौजूदगी में इस ट्रैक का ट्रायल किया जा रहा था। ट्रायल के लिए जिस ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ाया जा रहा था उसी से कटकर 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। रेलवे के आला अधिकारियों के साथ ही हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। जीआरपी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के क्षत विक्षत शवों को इकठ्ठा किया और ट्रैक को साफ कराया। वही एसपी जीआरपी मनोज कुमार कर्त्याल ने बताया कि डबल ट्रैक का काम चल रहा है और इस पर ट्रायल किया जा रहा था इसी बीच हादसे में 3 से 4 लोगो की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों के शवों को इकठ्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभीतक मृतकों की पहचान नही हो पाई है और इनकी पहचान करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है।