रुद्रपुर स्थित कुमाऊं मंडल की फॉरेंसिक लैब में एसएसपी उधम सिंह नगर.. दलीप सिंह कुंवर और क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने जांच अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की। यह कार्यक्रम फॉरेंसिक लैब के उत्तराखंड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर दयाल शरण के द्वारा आयोजित कराया गया। यह कार्यक्रम छह दिवसीय रहेगा । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हर दिन कुमांऊ मंडल के अलग-अलग जनपदों के पुलिस जांच अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में पहले दिन जनपद ऊधमसिंह नगर के जांच अधिकारियों को अपराध और डीएनए टेस्ट से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डाक्टर दयाल शरण ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत एसएसपी और क्षेत्रीय विधायक के द्वारा कराई गई है। अंतिम दिन कुमांऊ मंडल के सभी जनपदों के एसएसपी, सीओ, और सम्बंधित अधिकारी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में जांच अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि अब आधुनिक समय में जांच अधिकारियों को जांच सम्बंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही जांच अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद डीएनए किट देने से उसका समय पर उपयोग हो सकेगा।
वहीं क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने फोरेंसिक साइंस लैब की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि डाक्टर दयाल शरण ने बहुत से अधिकारियों को अपराध से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया है । हर तरह से प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारी या अधिकारी की भूमिका सराहनीय होती है।