हरिद्वार – धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है, कुंभ मेले के तहत कई तरह के स्थाई और अस्थाई निर्माण कार्य कराए रहे हैं। मेला प्रशासन द्वारा हरिद्वार में गँगा किनारे स्थित रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है। आपको बता दें कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में हरिद्वार के तमाम जगहों से निकलने वाला कूड़ा डाला जाता था जिसकी वजह से यहां सिर्फ गंदगी दिखाई देती थी लेकिन कुंभ मेला प्रशासन द्वारा इसकी सुध ली गई और अब यहां पर इसे सुंदर गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिस जगह पर कूड़ा डाला जाता था वहां पर विशेष तरह की ट्रैप घास लगाने का काम शुरू हो गया है। हरिद्वार कुम्भ अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि कई लोगों की शिकायत और सुझाव थे कि रोड़ी वाला क्षेत्र का सौन्दर्य करण  किया जाए, उसी का संज्ञान लेकर मेला प्रशासन यहां पर गार्डन विकसित करने जा रहा है, जिसका काम शुरू हो गया है। नमामि गंगे परियोजना के तहत जो कंपनी हर की पौड़ी क्षेत्र का सौंदर्य करण कर रही है उसी को रोड़ी बेलवाला के सौन्दरियकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घास लगने के बाद यहां पर कई तरह के फूल पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे जो कि या क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे।आपको बता दें कि इस घास को दिल्ली से मंगाया गया है इस घास की खासियत है यह कम समय में ग्रोथ कर जाती है साथ ही इसे लगाने में भी कोई समस्या नहीं आती है और इसकी लाइफ भी और घासो के मुकाबले ज्यादा है। इस घास को कुंभ मेला प्रशासन ने सलाह लेकर लगवाया है इस घास से लग जाने के बाद पूरे क्षेत्र में पौधों से इसका सौंदर्यीकरण और बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *