हरिद्वार – उत्तराखंड में जल्दी ही दो नए टोल प्लाजा की शुरुआत होने वाली है। इन दोनों टोल प्लाज़ा शुरू होते ही पर्यटकों और श्रधालुओं के लिए उत्तराखंड का सफर महंगा होने वाला है। दिल्ली से हरिद्वार, देहरादून और उसके आगे प्रदेश में कहीं भी जाने के लिए बाहर से आये लोगों को अब टोल प्लाज़ा से गुजरना होगा। दिल्ली-हरिद्वार और हरिद्वार-देहरादून एनएच् का काम अब आखरी चरण में है। यही वजह है कि अब पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लच्छीवाला और बहादराबाद में टोल प्लाजा चुकाना होगा।
गौरतलब है कि काम की तेज गति को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने के शुरुआत तक टोल प्लाजा शुरू ही जायेगा। जल्द ही टोल प्लाज़ा के संदर्भ में नोटिफिकेशन होने की उम्मीद जताई जा रही है। भले ही फरवरी से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को अब ज्यादा पैसा चुकाना होगा लेकिन अब सड़क ठीक होने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं का सफर आसान भी होगा जाएगा और कम समय में उत्तराखंड का सफर तय कर पाएंगे। टोल प्लाजा के कुछ किलोमीटर तक के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल प्लाजा से कुछ राहत मिलेगी और उनके लिए मासिक पास उपलब्ध होगा। अब देखते हैं स्थानीय लोगों को कितना ओर किस रूप में राहत मिलती है।