हरिद्वार – किसानों के भारत बंद के समर्थन में एक और जहां कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन और रैली निकाल रही है तो वही अन्य संगठन भी किसानों के बंद के समर्थन में आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार में भीम आर्मी और टैक्सी टैक्सी यूनियन ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर टैक्सी मैक्सी यूनियन के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि हरिद्वार की सभी ट्रेवल यूनियनें किसानों का समर्थन करते है एमएसपी पर केंद्र सरकार ने किसानों की राय लेनी चाहिए थी। वही समाज सेवी अधीर कौशिक ने कहा कि बिना किसान के कोई भी व्यापार अधूरा है आज केंद्र सरकार हिटलर शाही कर रही है जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वही टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष बंटी भाटिया ने कहा कि केन्द्र सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है, सरकार ने अभी तक ट्रेवल से जुड़े कारोबारियों को कोई राहत नही दी है और अब किसानों के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है। वो सरकार से माँग करते है कि जो काला कानून केंद्र सरकार लाई है उसे रद्द करके किसानों को राहत दे। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने किसानों की माँग को पूरा नही किया तो आज किसान सड़को पर है, कल सरकार सड़कों पर होगी।किसानों को समर्थन देने वालो में इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, डिंपल निर्मल सिंह चंद्रकांत शर्मा, संजय गुप्ता और वरुण भाटिया समेत कई कारोबारी मौजूद रहे।