रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जनपद उधमसिंह नगर, विकासखंड रुद्रपुर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला तथा ए.एन. झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर में ‘हरेला कार्यक्रम – 06 जुलाई से 16 जुलाई 2020’ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के सन्देश सहित वृक्षारोपण किया।इसी क्रम में स्मार्ट इको क्लब के सौजन्य से निर्मित औषधीय उद्यान (हर्बल गार्डन) एवं पौधशाला का शुभारंभ किया।
उक्त कार्यक्रमों में विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल एवं पूर्व सांसद बलराज पासी भी सम्मिलित हुए । इसके बाद कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय ने सितारगंज में कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण कर पृकृति सरंक्षण का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि हरेला पर्व बहुत कुछ आने वाली पीढ़ी को देने के लिए मनाया जाता है । वृक्ष धरती का आभूषण हैं ।