उत्तराखंड के गांव मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है. इस फोटो को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यानी मुनस्यारी स्थित ट्यूलिप गार्डन की पहली फोटो शेयर करते हुए काफी खुश हूं.’ अपने ट्वीट में वह आगे लिखते हैं, ‘मैं हमेशा से इस जगह पर दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाना चाहता था.’



आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो ट्वीट किये हैं. एक ट्वीट उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘2017 में प्रदेश का कार्यभार संभालने के बाद से मेरी सरकार की हर सम्भव कोशिश इस बात पर रही है कि हम हर क्षेत्र में ढांचागत सुधार के साथ साथ प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति का उपयोग जीविकोपार्जन के लिये भी करें और इसी क्रम में मुन्स्यारी ईकोपार्क की स्थापना की गई है.’ और एक ट्वीट उन्होंने इंग्लिश में लिखा है.