हरिद्वार – हरिद्वार के श्री गोरक्षनाथ व्यापार मंडल में दो फाड़ हो गई है। संगठन के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल व अन्य व्यापारियों ने वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र जैन को हटाने की माँग की है। अपर रॉड स्थित बाजार में बैठक कर व्यापारियों ने संगठन का दोबारा चुनाव कराने की माँग भी की।
बैठक के दौरान श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के सदस्य दिनेश साहू ने कहा कि वो वर्तमान अध्यक्ष के काम काज से खुश नहीं हैं। व्यापारियों को कोई भी समस्या हो, वर्तमान अध्यक्ष उसका निवारण नहीं कर पाते हैं जिस कारण संगठन के कई व्यापारी उनकी इस कार्यशैली से नाराज है। सदस्य अजय रावल व पवन सुखिजा ने संगठन का दोबारा चुनाव कराने की मांग भी की। वही पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने एक बार फिर सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की और कहा कोरोना काल मे हरिद्वार का व्यापारी त्रस्त हैं अभी तक सरकार ने यहां के व्यापारी को किसी भी तरह की कोई राहत नहीं दी। वही उन्होंने सरकार से हरिद्वार में बुधवार व शनिवार को सप्ताहिक बन्दी को भी हटाने की मांग है।
इस मौके पर तन्नू, आकाश सक्सेना, अमन त्रिवाल, शोभित सिंगल, राजीव काम्बोज, राजेश अग्रवाल, भूपेन्द्र पाल, विष्णु गुप्ता, बन्टी सांई, बिट्टी सांई, संजीव सक्सेना, सुरेश कुमार, दिनेश कुकरेजा, राहुल शर्मा, सुनील असीजा, राहुल गिरी, अकुंर सक्सेना, शुभम कुमार, शिवम गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।। हालांकि इस पूरे मांग पर वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र जैन व उनके समर्थकों का क्या कहना है इसका इंतज़ार है।
