हरिद्वार – राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी को लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 7 फरवरी को धामी सरकार ने विधानसभा में यूसीसी विधेयक को पारित किया था। अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूसीसी बिल को अनुमोदन दे दिया है। जिसके बाद सरकार ने प्रदेश में यूसीसी को लागू करने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
यूसीसी कानून पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसको निभाया है। यूसीसी लागू किए जाने से समाज में व्याप्त कई कुरीतियां समाप्त होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी की गंगा उत्तराखंड से निकली है उम्मीद है कि देश के अन्य राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे।

