हरिद्वार – कोरोना संक्रमण हो जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल से दिल्ली एम्स रेफेर किया गया है। पिछले कई दिनों से सीएम परिवार के साथ होम आइसोलेशन में थे लेकिन रविवार को बार बार बुखार होने कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। उनके हायर सेंटर रेफर होने के बाद दुआओं का दौर शुरू हो गया है। हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि कल सुबह उनकी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत हुई थी वह ठीक है, लेकिन उनका बुखार उतर नहीं रहा था तो अभी उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है, वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वही संत समाज से अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर व दक्षिण काली पीठाधीश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने भी मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला नजदीक है और मेले के सकुशल समापन के लिए मुख्यमंत्री का जल्दी स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बड़ी आवश्यकता है। कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि वह महाकाली और भगवान शिव से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री जल्दी स्वस्थ्य हो इसके लिये दुवा और कामना कर रहा है।