हरिद्वार: – भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावत आज हरिद्वार पहुँचे। ऋषिपाल ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। ऋषिपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रंगा बिल्ला बता दिया और आरोप लगाया कि दोनों ही तड़ीपार है, दोनों की वजह से देश और किसानों का नाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है अब दोनों को भगाने का काम वो करेंगे। वही उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए तीन नए बिल ला रही है जो किसानों के हित में नही है। यही वजह है कि भारतीय किसान यूनियन इन बिलो का पुरजोर विरोध करेगी। वही कोरोना के मुद्दे पर उन्होंने हरिद्वार सांसद व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पर हरिद्वार की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। ऋषिपाल ने कहा कि सांसद निशंक कोरोना काल में हरिद्वार की जनता की सुध लेने एक बार भी हरिद्वार नही आये जबकि कोरोना ने हरिद्वार ही क्या पूरे देश के लोगो की कमर तोड़कर रख दी है। प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन के उत्तरखंड प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी, इरफान त्यागी, रामपाल अम्बावत, नीलम चौधरी कार्यकर्ता मौजूद रहे।