हरिद्वार (लक्सर) – सालों से क्षतिग्रस्त पड़े लक्सर रुड़की मार्ग का निर्माण न होने से नाराज कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में भू नमन यात्रा निकालकर सरकार का विरोध किया गया। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में सेवादल के कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए और लक्सर कोतवाली तिराहे से लेकर बस स्टैंड तक सड़क पर लेटकर यात्रा निकालकर अपना विरोध प्रकट किया।
इस दौरान काँग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि यदि लक्सर- रुड़की रोड का निर्माण तत्काल शुरू नहीं हुआ तो 20 अक्टूबर 2020 को कांग्रेस सेवा दल हरिद्वार के सांसद एवं भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की शव यात्रा निकालने का काम करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लक्सर के विधायक ने कभी भी 4 सालों से क्षतिग्रस्त पड़े लक्सर-रुड़की रोड का मामला विधानसभा में नहीं उठाया है। इस सड़क पर रोजाना लोग हादसे शिकार हो रहे है, कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके है लेकिन विधायक महोदय पूरी मस्ती में है। यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा लक्सर के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर कांग्रेस सेवादल बर्दाश्त नहीं करेगा।
यात्रा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष देवेश राणा, जिला महिला अध्यक्ष रीना गुप्ता ,नगर अध्यक्ष सेवादल बबली देवी, अंकित चौधरी ,रोहित गुर्जर ,तौफीक अंसारी, चौधरी संजीव कुमार , सेठपुर, राजेश शर्मा, अरुण कुमार वाल्मीकि, नितिन कुमार वाल्मीकि , सदर्शन पंत , मोहन सैनी आदि उपस्थित थे ।