देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति व रोकथाम के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह हमारे डॉक्टरों, स्वस्थ्यकर्मियों,पुलिसकर्मियों, प्रशासन व कोरोना योद्धाओं की मेहनत का ही नतीजा है कि आज रिकवरी रेट के मामले में हमारा प्रदेश लद्दाख के बाद दूसरा स्थान पर है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन माइक्रो लेवल तक बनाए जाएं तथा निगरानी तंत्र को और ज्यादा मजबूत किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही अतिरिक्त ट्रू नेट मशीनों की उपलब्धता से टेस्टिंग की क्षमता तेजी से बढ़ेगी।