हरिद्वार – महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड बेबी रानी मौर्या गुरूवार 14 जनवरी को जनपद हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगी। राज्यपाल गुरूवार को सुबह 10ः30 बजे त्रिमूर्ति होटल मायापुर पहुंचेगी, तत्पश्चात् 11ः17 मिनट पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचेगी। निरंजनी अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर पद पर कैलाशानंद गिरी महाराज का पट्टाभिषेक कार्यक्रम होना है।
आपको बता दे कि 1 जनवरी को दक्षिण काली पीठाधीश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने अपने जन्मदिवस पर अग्नि को छोड़ कर निरंजनी अखाड़े में शामिल हो गए थे। आगामी 14 जनवरी को कैलाशानंद गिरी महाराज का आचार्य महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया जाना है।