हरिद्वार – पूरे उत्तराखंड में 21 वा राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। धर्मनगरी हरिद्वार में भी उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ ही हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस समेत कई अधिकारी और राज्य आंदोलनकारियों ने शिरकत की। इस दौरान सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंडवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य ने 20 वर्ष में अनेक चुनौतियों का सामना किया है। इन 20 वर्षो में उत्तराखंड विकास की और आगे बढ़ा है। त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आज के दिन राज्य निर्माण की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को जरूर याद करना चाहिए उन्हीं के दिये गए बलिदान के कारण आज उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया। वही उन्होंने ये भी कहा कि राज्यसभा सांसद की जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखंड का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी और राज्य के विकास के लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार के बीच मे वो सेतु का काम करेंगे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, हरिद्वार एडीएम भगवत किशोर मिश्र, सीएमओ एसके झा, सीडीओ विनीत तोमर, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, आंदोलनकारी जेपी बडौनी, राजेन्द्र भंडारी समेत कई लोग मौजूद रहे।