लालढांग (हरिद्वार) – उत्तराखंड वन विकास निगम द्वारा हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के रवासन व कोटा वाली नदी पर खनन कार्य कराया जा रहा है, जहां पर विभिन्न क्षेत्रों से आकार श्रमिक व वाहन चालकों द्वारा प्रतिदिन इन घाटों पर खनन सामग्री निकालने से लेकर खनन सामग्री ढोने का कार्य किया जा रहा है। वन विकास निगम ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार टीम के सहयोग से निशुल्क रवासन नदी के गेट नंबर 2 पर खनन श्रमिकों का कोविड-19 टेस्ट हुआ। टीम ने 110 लोगों का सैंपल लिया। वन विकास निगम द्वारा कराए जा रहे खनन कार्य रवासन नदी के 3 गेटो और कोटा वाली नदी के एक गेट पर चल रहा है। रवासन व कोटा वाली नदी के इन चारों गेटों पर सैकडो की संख्या में श्रमिक प्रतिदिन खनन कार्य में लगे रहते हैं। वन विकास निगम ने इन श्रमिकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर यह कदम उठाया है। वन विकास निगम के सेक्शन प्रभारी रतिराम ने बताया की कोविड-19 टेस्ट के लिए सभी घाटों से श्रमिकों को रवासन गेट नंबर 2 पर बुलाकर टेस्टिंग कराई गयी है। स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 सैंपल ले गए हैं। डॉक्टर अनमोल सिंह ने बताया कि रवासन नदी के गेट नंबर 2 पर 110 लोगों के कोविड-19 सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी।