हरिद्वार – उत्तराखण्ड परिवहन की बसों में होगा कुम्भ की ब्रांडिंग, मेला प्रशासन ने कुभं की ब्रांडिंग के मद्देनजर यह फैसला लिया है, ताकि कुंभ का प्रचार-प्रसार में मदद मिल सके। बसों पर कुम्भ के स्लोगन के साथ ही कोविड के दिशा निर्देशों को भी लिखा जाएगा ताकि कुम्भ में आने वालों को कुम्भ के संदेश के साथ ही उनको कोरोना से भी आगाह किया जा सके। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि जल्दी ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा, कुंभ का लोगो बसों में लगाया जाएगा जिससे कुम्भ का संदेश उत्तराखंड परिवहन के माध्यम से दूसरे राज्यों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट बस मालिकों ने भी इस पर अपनी सहमति दी है, उन पर भी कुम्भ की ब्रांडिंग की जाएगी।