हरिद्वार – हरिद्वार में हुए नाबालिग बच्ची के हत्याकांड के बाद आरोपियों को फाँसी देने की माँग तेज हो गई है। लगातार कैंडल मार्च निकालकर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग अपना विरोध दर्ज भी करा रहे है। इस घटना में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश बना हुआ है। उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन के कार्यकर्ताओ ने भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक केंडल मार्च निकालकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा के नेतृत्व मे भीमगोडा बैरियल से लेकर हरकी पैड़ी तक सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान जोर दार विरोध जताते हुए हरिद्वार की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की गई। प्रेम शर्मा ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर आरोपी राजीव को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार नहीं किया तो उत्तराखंड युवा आर्मी के कार्यकर्ता दिल्ली हाइवे जाम करने पर विवश हो जायेंगे। अशोक कुमार कश्यप ने कहा कि हरिद्वार तीर्थ नगरी मे ऐसा पहली बार हुआ है। इतनी दरिंदगी से मासूम बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाकर उसकी हत्या करने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए, साथ ही उसके नाम जो सम्पति है वो पीड़ित परिवार को मिलनी चाहिए। सोहेल आलम ने कहा कि धर्मनगरी को शर्मसार करने की घटना से समस्त निवासी आहत हैं। आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। हरद्वारी लाल ने कहा कि जो भी इसमें आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। देश विदेश में हरिद्वार का नाम बहुत आस्था से लिया जाता है। लेकिन इस घटना ने शर्मसार कर दिया। इस अवसर पर मुकेश गुप्ता, संदीप, अमजद गौर, साहूकार सिंह, सुबोध गुप्ता, अमित ठाकुर, घनश्याम, राजेश अग्रवाल, कल्लू यादव, ब्रह्म तिवारी, विशाल, धर्मवीर सिंह, अर्जुन, ब्रिज गोपाल यादव, राहुल कुमार, ब्रह्मपाल कश्यप, राहुल अग्रवाल, रोशन, रामखेलावन, हरिओम यादव, बबलू यादव, शुभम, कल्लू कुशवाह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *