देहरादून – उत्तराखंड के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। रेलवे बोर्ड ने वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। 10 जनवरी को ये ट्रेन वाराणसी से चलेगी और 11 जनवरी को देहरादून पहुंचेगी। ट्रेन के पुनः संचालन से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। लॉक डाउन होने के बाद से ही उत्तराखंड आने वाली कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब धीरे धीरे रेलवे बोर्ड ने सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। लॉक डाउन के दौरान इक्का दुक्की ट्रेनों के चलने से यूपी और उत्तराखंड के लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब एक बार फिर से जनता एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से लोगो को बड़ी राहत मिलने वाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को ये ट्रेन वाराणसी से देहरादून के लिए रवाना और 11 जनवरी को अपने निर्धारित समय पर देहरादून पहुंचेगी। 11 जनवरी को ही देहरादून से वाराणसी के लिए रवाना होगी। रेलवे बोर्ड को देहरादून से चलने वाली आठ ट्रेनों के संचालन की मंजूरी के लिए प्रयास किया गया था लेकिन अभी केवल एक ट्रेन की ही मंजूरी मिली है।आपको बता दे कि फिलहाल देहरादून रेलवे स्टेशन से देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी और जनशताब्दी के अलावा देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब एक बार फिर से जनता एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी और जेब ख़र्च भी कम होगा।