हरिद्वार – हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ के तस्करों व वाहन चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिडकुल थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
गठित टीम ने 12 अक्टूबर को वाहन चोरी की बरामदगी हेतु एडिशनल उप निरीक्षक जगदीश सिंह रावत मय हमराह के थाना क्षेत्र में रात्रि चेकिंग के दौरान बहादराबाद सिडकुल हाईवे पर डेन्सो चौक को आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान सलेमपुर की ओर से राजा बिस्कुट की तरफ तेज गति से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसको रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस कर्मचारी गणों को देखकर वापस पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगा जिसे चेकिंग के दौरान कर्मचारी गणों की मदद से पकड़ लिया गया पकड़े जाने पर उसने अपना नाम सिद्धार्थ बताया शख्ती से पूछताछ की गई तो पकड़े गए व्यक्ति द्वारा एक और मोटरसाइकिल भी चोरी करना बताया गया जिसको मुंजाल शोवा कंपनी के पीछे वाली रोड के पीछे झाड़ियो के अंदर से बरामद की गई।
बरामदगी –
1-अभियुक्त के कब्जे से दो अदद मोटरसाइकिल बरामद चेसिस नंबर MBLJA05EMF9B13189. इंजन नंबर। JA05ECF9B13292. (थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 512/2025 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित)
2- चेचिस नंबर MBLJAR038J9A16866 इंजन नंबर JAO5EGJ9A15953(थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 515/ 2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित)
पुलिस टीम सिडकुल –
1 SI इंद्रजीत राणा
2 एडिशनल उप निरीक्षक जगदीश रावत
3 हेड का0 243 संजय तोमर
4 हेड का0 देशराज
5 का0 815 विक्रमसिंह कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार।
6 का0 गजेंद्र थाना सिडकुल हरिद्वार

