हरिद्वार – 2021 में होने वाले कुंभ मेले को दिव्य और भव्य कुम्भ बनाने के लिए कई नए कार्य किये जा रहे है। इस बार कुंभ मेला प्रशासन द्वारा ग्रीन कुम्भ और क्लीन कुम्भ की थीम पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कुंभ मेला प्रशासन ने हरिद्वार में वर्टिकल गार्डन बनाने का निर्णय लिया है। जो कि 2021 हरिद्वार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र तो बनेगा ही साथ ही कुंभ के बाद भी हरिद्वार की शोभा बढ़ाएगा। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के अनुसार इस बार 2021 को कुंभ को ग्रीन कुंभ करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में उनके द्वारा ग्रीन कुंभ के तहत कई कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें पार्क्स फुलवारी ओर बहुत से ऐसे कार्य है जो ग्रीनरी के लिए किए जा रहे है। इसमें विशेष वर्टिकल गार्डन है जो कि इस बार कुंभ मेले में आकर्षण का केंद्र बनेगा। दीपक रावत का कहना है कि ग्रीन कुम्भ की प्लानिंग के तहत केशव आश्रम की दीवार पर विप्रो के सी0एस0आर0 मद से वर्टीकल गार्डन का निर्माण करवाया जा रहा है, जो कुम्भ में बहुत ही आकर्षक व सुंदर लगेगा। जो की कुम्भ मेले 2021 ग्रीन कुम्भ का सिम्बल भी होगा। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में जहां भी उचित स्पेस मिलने की संभावना है वहाँ भी ग्रीन एक्टिविटी कराई जाएगी। साथ ही साथ पब्लिक बिल्डिंग्स की दीवारों पर भी इसी प्रकार की वॉल बनाने का भी विचार किया जा रहा है।गौरतलब है ग्रीन कुम्भ क्लीन कुम्भ की तर्ज पर जो भी निर्माण कार्य हरिद्वार में होंगे वो कुम्भ मेले के बाद भी पर्यावरण की दृष्टि से हरिद्वार के लिए संजीवनी का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *