हरिद्वार – 9 जून को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर बाईपास के सामने कुछ महिलाओं का आपस में झगड़ा हो गया था जिसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिलाएं एक नवयुवती को पीट रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे। लेकिन मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी।
वायरल फुटेज के आधार पर जांच की गई तो प्रकाश में आया कि उक्त तीनों महिलाएं ज्वालापुर की ही रहने वाली हैं जिनका रास्ते में निकलने को चलते हुआ विवाद इतना बढ़ा गया कि मामला अभद्रता और मारपीट तक पहुंच गया। वीडियो फुटेज की जांच व महिलाओं से पूछताछ के आधार पर अन्य कोई धमकी या कोई अन्य बात प्रकाश में नहीं आयी।
घटना पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा तीनों आरोपित महिलाओं की पुलिस अधिनियम की धारा में चालान काटा। आरोपित महिलाओं ने अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी तथा भविष्य में इस तरह का आचरण न करने का वचन दिया गया।

