8देहरादून – कोरोना के खिलाफ अब जंग निर्णायक दौर में आ गई है। देश में कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से होना है। जिसके मद्देनज़र वेक्सीन देश के अलग अलग राज्यों में पहुंचाई जा रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप देहरादून पहुंची। देहरादून के सीएमओ कार्यालय में सभी वैक्सीनो को सुरक्षित रखा गया है। अमित नेगी ने स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी है कि 16 जनवरी से उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। टीकाकरण के लिये कुल 1 लाख 13 हज़ार डोज राज्य को मिला है। अमित नेगी ने कहा 14 जनवरी से प्रदेश के जिलों में ये डोज पहुँचा दी जाएगी, ताकि 16 जनवरी से टीकाकरण का काम समय से किया जा सके। उन्होंने कहा उत्तराखंड वेक्सिनेशन के लिए अपनी तैयारी पूरी कर चुका है।

पहले फेज में राज्य के जिले को कितनी वैक्सीन मिली है –

1.अल्मोड़ा-6970
2.बागेश्वर-3320
3-चमोली -4880
4-चम्पावत-2610
5-देहरादून-28920
6-हरिद्वार-18050
7-नैनीताल-12010
8-पौड़ी-7670
9-पिथौरागरह-5820
10-रुद्रप्रयाग-2580
11-टिहरी-7160
12-उधमसिंह नगर-8680
13-उत्तरकाशी-3950

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *