हरिद्वार – चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के आह्वान पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ जनपद हरिद्वार में कर्मचारियों का विरोध जारी है। कर्मचारियों ने विरोध के पांचवें दिन भी काली पट्टी बांधकर काम किया और अपना विरोध प्रकट किया।
इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा और संयुक्त मंत्री शिवनारायण सिंह ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पांच दिन से काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं किंतु महानिदेशालय प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की कोई भी सुध नहीं ली जा रही है। कर्मचारियों की पदोन्नति और स्टर्फ़िंग पैटर्न पर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 4200 ग्रैड पे दिया जाना और पशुपालन विभाग की भांति वेक्सीनेटर, लेब सहायक, डार्करूम सहायक के पदों की संगत नियमावली में संशोधन कर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कर्मचारियों की पदोन्नतिकी समेत उनकी कई माँगे है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा उनकी एक भी माँग पर विचार नही किया गया। वही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि सरकार और प्रशासन कर्मचारियों के सब्र का इम्तहान ले रहा है, जल्द ही मांगो का निस्तारण होने की दशा में 23 सितम्बर के बाद कर्मचारी अन्न ग्रहण किये बगैर ड्यूटी करेंगे अगर कर्मचारियों को कुछ भी हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष की होगी।
काली पट्टी बांध कर विरोध करने वालों में छत्रपाल, राकेश भंवर, सुरेश चंद, राकेश चंद, आशुतोष गैरोला,रमेश चंद पंत,बबलू मोहित,जयनारायण, मोहित, शीशपाल, अजय रानी, सुदेश, अनिता, ममता,रजनी, बाला, नीलम, दीपक धवन, कमल, कामेंद्र, सुखपाल सैनी, खुशालमणिने आदि कई कर्मचारी शामिल रहे।