देहरादून – महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य कोरोना संक्रमित हो गई हैं, सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर रेखा आर्य ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि उन में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है, डॉक्टरों की निगरानी में उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राज्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में जितने लोग पिछले कुछ दिनों में आये हैं वह सब लोग भी एहतियात रखें।