हरिद्वार – हरिद्वार में बीजपी महिला मोर्चे से जुड़ी कार्यकत्रियों ने उत्तराखंड महिला बीजपी की प्रदेश अध्यक्षा ऋतु खंडूरी का जन्मदिन मानवसेवा परमो धर्मा के रूप में मनाया। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमे हरिद्वार विधानसभा में जरूरतमंदों को जैकेट बांटी गई, बच्चों को फल, मिठाई एवं स्टेशनरी का सामान वितरित करने के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए। रानीपुर विधानसभा के सुभाष नगर में मेडिकल कैंप आयोजित कर जरूरतमंद लोगों की जांच एवं उनको दवाइयां उपलब्ध कराई गई। कैम्प का उदघाट्न जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, डॉ विशाल गर्ग, मण्डल अध्यक्ष अमरीश, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुलवंत चड्डा ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी जी प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ हम सब की बड़ी बहन भी हैं। समय-समय पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर संगठन के कार्यों को सुचारु रुप से संचालित करते हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने ऋतु खंडूरी को शुभकामनाये देते हुए कहा कि आज पूरा महिला मोर्चा अपनी प्रदेश अध्यक्षा के जन्मदिन को सामाजिक कार्यों को समर्पित करके अत्यंत हर्षित हो रहा है। कार्यक्रम में डॉ विशाल गर्ग, मनोवैज्ञानिक डॉ कमन, डॉ अश्वनी ने सैकड़ों लोगों की निःशुल्क जांच की।
इस दौरान रीता चमोली, पार्षद सुमन शर्मा, रेणु शर्मा, रीमा गुप्ता, रजनी वर्मा, मनु रावत, संतोष सैनी, सन्तोष सैनी, रजनी पंवार, सरिता नेगी, अंशु मलिक, सचिन सैनी, राजीव शर्मा, कविता शर्मा, रूबी बेगम, विमला ढोडियाल, अक्षय राणा, पवन शर्मा, रेखा शर्मा, मनजीत, रीता शर्मा, बाबूराम आदि उपस्थित थे।
